लकड़ी नवीगंज में मुखिया से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस को एक सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले दिनों मोबाइल से खवासपुर पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र साह के 5 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में खवासपुर गांव के ही मो.सनाउल्लाह के बेटे नोमान मियां को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. ओपी इंचार्ज सूरज प्रसाद ने बताया कि मोबाइल सीडीआर के आधार पर अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोबाइल पर रंगदारी मांगने के दौरान मुखिया से कहा गया था कि विपक्षी ने जान से मारने के लिए पैसे दिए हैं. अगर आप पैसा देंगे तो सुलह हो जाएगा. मुखिया से 11 जनवरी की रात में पैसा मांगा गया था. जिसकी प्राथमिकी उन्होंने अगले दिन 12 जनवरी को दर्ज कराई थी. मामले की नजाकत को देखते हुए मुखिया को तत्काल दो गार्ड भी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए थे.