सिसवन में बाजार व बैंकों में कोविड के नियमों की उड़ रही धज्जियां

0
social distance

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना के बढ़ती कहर को देख व इससे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी नियमों की लोग धज्जिया उड़ा रहे हैं. इधर कोरोना काल को ले प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालय सुनसान पड़ा हुआ है. बावजूद बाजार व बैंकों के अंदर व बाहर धक्का-मुक्की के साथ भीड़ का आलम देख कोरोना की कहर मजाक बनकर रह गया हैं. कुछ लोग कोरोना की बढ़ती कहर को देख अपने आपको होम आइशोलेट कर लिया है. लेकिन शाम को प्रखंड के चैनपुर, रामगढ़, घुरघाट, गंगपुर सिसवन सहित विभिन्न बैंकों में कोरोना के खौफ से बेपरवाह लोग दिख रहे हैं. किसी के मुंह पर मास्क तो कुछ लोग बिना मास्क पहने व शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर नियमों को खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार बार कहने के बाद भी लोग मास्क पहनने की अनिवार्यता को नहीं समझ रहे हैं. कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बाजारों से लेकर दुकानों पर होने वाली भीड़ से है. सोमवार को शाखा बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य गेट के समीप बैंक खुलने के पहले सुबह सात बजे से ही काफी संख्या में महिला पुरुष की भीड़ देख नहीं लग रहा था कि कोरोना का दौर चल रहा है. प्रशासन भौंचक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले संस्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी से कुछ हद तक बचा जा सके.