आरा से उड़ाई गई स्कॉर्पियो को लकड़ी नबीगंज में खपाया

0
bolero
  • मगही गोपालपुर के आसपास छिपा कर रखी गई है
  • जीपीएस सिस्टम से ज्ञात हुआ था स्कॉर्पियो के बारे में

परवेज अख्तर/सिवान: आरा से नई स्कॉर्पियो चुराने के बाद उसे अज्ञात बदमाश ओपी क्षेत्र में खपाने में कामयाब हो गए। लोकेशन मिलने के बावजूद बदमाशों को गिरफ्तार करने व गाड़ी बरामदगी में पुलिस विफल साबित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी बाजार से चंद्रप्रकाश मिश्रा की स्कॉर्पियो सोमवार की रात्रि बदमाशों ने चोरी कर ली थी। स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस सिस्टम से मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे आए मैसेज से गाड़ी मालिक एवं उनके परिजन हरकत में आ गए। मैसेज में गाड़ी का पहले लोकेशन सारण में बताया गया था। हरकत में आए गाड़ी मालिक एवं उनके परिजन गाड़ी लगे स्थान पर पहुंचे तो गाड़ी नहीं होना देखकर उनके होश उड़ गए। गाड़ी मालिक एवं उनके परिजन भागे-भागे कोईलवर थाना पहुंचे। पुलिस को सारी जानकारी देते हुए गाड़ी बरामदगी की गुहार लगाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीपीएस सिस्टम से सुबह 8:20 बजे ज्ञात हुआ कि चोरी गई स्कॉर्पियो का लोकेशन स्थानीय ओपी क्षेत्र के मगही एवं गोपालपुर गांव में है। इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनों द्वारा भी ओपी पुलिस को दी गई। ओपी पुलिस सूचना मिलते ही लोकेशन के आधार पर गाड़ी बरामदगी एवं बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गई। परंतु 8:20 के बाद किसी तरह का लोकेशन नहीं मिलने से गाड़ी बरामद नहीं किया जा सकी। ऐसी आशंका है कि बदमाशों ने स्कॉर्पियो को मगही गोपालपुर के आसपास में कहीं छिपा कर रखा हैं। थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि गाड़ी बरामदगी के लिए पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर करीब तीन घंटे तक छापेमारी में जुटी रही। परंतु 8:20 के बाद किसी तरह का लोकेशन नहीं मिलने से गाड़ी बरामद नहीं की जा सकी। ऐसी आशंका है कि बदमाशों ने स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस सिस्टम को निकाल दिया है। कोईलवर पुलिस से आवश्यक जानकारी लेकर गाड़ी बरामदगी के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है।