अंडर-17 के प्रतिभाओं ने कायम की पहचान

0
student

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्टस मीट अंडर-17 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एम एस हुसैनगंज हाई स्कूल, गया दास रशिदचक उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़रम, उ० उच्च विद्यालय मचकना एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुलेपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मंच का संचालन लेखापाल विकास कुमार सिंह व नाजिर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें 100 मी दौड़ में मुस्तफा अब्बास, सहाना खातून, 200 मी दौड़ में इस्तियाक हाशमी, साबिया खातून, 400 मी दौड़ में मनीष कुमार, नाजिया खातून, 800 मी दौड़ में चंदन कुमार, आशा कुमारी, 1500 मी दौड़ में अमजद अली, नेहा कुमारी शर्मा, ऊंची कूद में कौशल कुमार, शाहिन खातून, लंबी कूद में धनंजय कुमार, चांदनी कुमारी, जेबलिंग थ्रो में चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी, शॉटपुट में उमर अली, शाहजहां खातून, डिस्कस थ्रो में अभिषेक कुमार, शिल्पी कुमारी, 100 गुणा 4 मी रिले दौड़ में आबिद, रिजवान, अभिषेक, दीपांशु एवं बालिका वर्ग में नरगिस, चांदनी, साजिदा व मधु प्रखण्ड चैम्पियन बन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायी। इसमें प्रतिभावान विजेताओं को सम्मानित किया गया। ये सभी चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में ब्रजेंद्र कुमार, हरेंद्र शर्मा, मुकेश चौबे, राजेश यादव, राजीव कुमार, अनिल कुमार सहित पत्रांकित खेल प्रशिक्षक, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व दर्जनों शिक्षक ने महती भूमिका अदा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali