महाराजगंज में मतदान केंद्रों पर पदाधिकारियों की दौड़ती रही गाड़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत चुनाव के दौरान पदाधिकारियों की गाड़ी विभिन्न बूथों पर दौड़ती रही। इस दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर बीएलओ नहीं दिखे। बीएलओ द्वारा बहुत से मतदाताओं को मतदान पर्ची भी नहीं दिया गया था जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मतदान के लिए एसडीओ संजय कुमार को भी बीएलओ द्वारा पर्ची नहीं दिया गया था। एसडीओ ने कहा कि संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ को मतदाताओं के घर- घर जाकर मतदाता पर्ची देना था। एसडीओ समेत एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अनेक पदाधिकारी सायरन बजाते सभी केंद्रों का जायजा लेते देखे गए। एसडीओ मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी सहित अनेक कर्मियों को दिशानिर्देश देते दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान के दौरान मतदाताओं में दिखा उत्साह

महाराजगंज नगर पंचायत चुनाव को ले रविवार को मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। सुबह छह बजे से ही मतदाता विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे, क्योंकि मतदाता पहली बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए मतदान कर रहे थे। इस दौरान मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार देखा गया। नपं के 14 वार्डों के लिए 29 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भागीदारी देखी गई। सबसे ज्यादा भीड़ मतदान केंद्र 14/1 पर थी।