फिर हुआ पुलिस पर हमला…..थानेदार घायल….अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव के बाद मची अफरा-तफरी

0

बक्सर: शहर के सेंडी गेट के समीप सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। पथराव होने पर जेसीबी लेकर चालक भागने लगा। इस बीच जेसीबी पलट गई। जेसीबी की चपेट में आने से नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार गंभीर रूप से घायल हो गए। माहौल को बिगड़ते देख पुलिस ने हलका बल प्रयोग का स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि शहर के सेंडी गेट के समीप सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर तिलकुट बनाने वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीडीओ दीपचंद्र जोशी, सीओ प्रियंका राय तथा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए सेंडी गेट पहुंच गए। जेसीबी से सड़क किनारे बनाई गई झोपड़ियां हटाया जाने लगा। इसी बीच एक झोपड़ी में आग लग गई और अतिक्रमणकारी भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होने पर जेसीबी लेकर चालक भागने लगा। इसी दौरान जेसीबी पलट गई, जिसकी चपेट में आने से नगर थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।