सिवान जंक्शन पर यात्रियों की सामान व पार्सल की जांच को नहीं है विशेष व्यवस्था

0

जंक्शन के मुख्य द्वार से बेधड़क आते-जाते हैं यात्री

परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर आमदनी के लिहाज से सिवान जंक्शन का स्थान अव्वल माना जाता है। रेलवे अधिकारियों द्वारा यहां हर माह निरीक्षण किया जाता है लेकिन जब बात यात्रियों के सुरक्षा की आती है तो उन्हें ताक पर रख दिया जाता है। ट्रेनों में सवार व उतरने वाले यात्रियों और उनके सामानों की जांच नहीं होती है। यात्री व उनके सामान तो दूर जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों से आने वाले पार्सल की जांच को लेकर भी कमोबेश यही स्थिति है। पार्सल की बुकिंग और बाहर से आने वाले पार्सल की जांच के लिए महज कोरम पूरा हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

कहने को तो पार्सल की जांच होती है मगर, वह कारगर नहीं है। मैन्युअली इसकी जांच होती है अर्थात हाथों से छूकर या दूर से ही उस सामान को भांपकर उसे आगे बढ़ा दिया जाता है। इसके लिए कोई खास जांच उपकरण इस्तेमाल नहीं होता। वहीं जंक्शन के मुख्य द्वार से लोग बेधड़क आते-जाते है। किसी के सामान की सुरक्षा की जांच की व्यवस्था नहीं दिखती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे का यह दोहरीकरण यात्रियों संग किसी खिलवाड़ से कम नहीं है।