बड़हरिया के खानपुर स्थित युवक का नागपुर से शव आते ही मचा कोहराम

0
barharia thana

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया के खानपुर में मंगलवार की शाम युवक श्रावण का शव आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी सुरेश शाह 19 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार तथा दूसरा तरवारा थाना के सिसवा निवासी लालबाबू साह के पुत्र संजय कुमार 22 वर्ष बताया जाता है। बताया जाता है, कि दोनों नागपुर के श्री हरि कृष्णा कोयला माइंस गैरेज कंपनी में गाड़ी बनाने ,के लिये सीख रहे थे। रविवार को 1 बजे दिन में नदी में नहाने गया था, उसी समय डूबने से मौत हो गई है। शव 7 बजे तक मंगलवार को बड़हरिया के खानपुर और में आया और तरवारा क्षेत्र के सिसवा में संजय शाह का शव आया ।। बताया जाता है, कि रविवार के करीब 1:30 नागपुर के किसी नदी में दोने नहाने गए थे।युवक 5 की संख्या में स्नान करने गया था। जिसमें अमित कुमार, सरवन कुमार जो दोनों खानपुर निवासी है। वही दूसरा तरवारा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के संजय कुमार सिवान के शैलेंद्र कुमार और चैनपुर सिसवन थाना के शेषनाथ कुमार यह पांचों युवक नदी में नहाने गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन नहाते समय सरवन कुमार और संजय कुमार गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया व दोनों की मौत भी हो गई। मौत के बाद गोताखोरों ने 24 घंटे के बाद सोमवार को करीब 9:00 बजे शव को निकाला । वही तीन और युवक खानपुर निवासी अमित कुमार शैलेंद्र सिवान शेषनाथ सिसवन थाना क्षेत्र के उसी नदी में नहाने गया था। लेकिन युवक किसी तरह बच गया । मृतक सरवन कुमार के परिजनों ने बताया कि पांचों दोस्त एक साथ रहते थे, और एक ही गैरेज में काम सीखते थे। घटना के बाद श्रवण कुमार के मां कुंती देवी पिता सुरेश शाह वही तरवारा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी मृतक संजय कुमार के मा और पिता लालबाबू साह का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दोनों के पिता मजदूरी का काम कर घर का खर्च चलाते हैं। युवक के मुआवजे की मांग करते खानपुर निवासी रंजन कुमार जितेंद्र कुमार केसर कुमार राजेश कुमार सुनिल चंद्रवंशी, अनुरंजन मिश्रा वीरेंद्र साह, श्रीवास्तव मिंटू कुमार बिरजू कुमार छोटेलाल कुमार सुनील कुमार विशाल कुमार नूरांन अहमद नारद साह, सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।