सीमा से लगे इलाकों में रहेगी अतिरिक्त चौकसी

0

गोपालगंज: तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में अतिरिक्त चौकसी रखी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर यूपी की सीमा से लगे जिले के पांच प्रखंडों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए सभी प्रखंड में स्थापित चेक बैरियर पर चौबीस घंटे जांच का प्रक्रिया बढ़ा दी गई है। इन इलाकों की तमाम बूथों पर जिला बल के अलावा केंद्रीय बल की तैनाती की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में 1906 मतदान केंद्र के अलावा 857 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन मतदान केंद्रों में से 256 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जो सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए हैं। इनमें उत्तरप्रदेश के कुशीनगर व देवरिया जिले की सीमा पर स्थित 95 मतदान केंद्र भी शामिल हैं। जिले के संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सीमावर्ती इलाके के मतदान केंद्रों को भी शामिल किया गया है। आंकड़ों के अनुसार जिले के कुल 2763 मतदान केंद्रों में एक हजार मतदान केंद्रों को क्रिटिकल तथा 467 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल के साथ केंद्रीय बल को तैनात किया जाएगा।