बिहार के पुराने लोहे के पुलों पर चोरों की नजर, रोहतास के बाद अब यहां पर पुल का चोर कर रहे सफाया, विभाग बेखबर

0

पटना: बिहार के रोहतास से लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया था। जिसमें सिंचाई विभाग का अधिकारी ही मास्टरमाइंड निकला था। वहीं अब जहानाबाद से भी एक ऐसा मामला सामने आ रहा। जहां काफी यमय से बंद पड़े जर्जर लोहो के पुल से चोर लगातार लोहा पार कर रहे। लोहा चोरी करने के बाद उसे बाजार में बेच रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह पुल बिहार शरीफ शहर को जोड़ने वाली दरधा नदी पर बने ब्रिटिश काल के शासनकाल में बना है। पुल के लोहे को धीरे-धीरे काटकर बेचा जा रहा। विभाग के अधिकारी भी इस पर अब ध्यान देना जरुरी नहीं समझते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही स्थिति रही तो जल्द ही ब्रिटिश काल के पुल का पूरा अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। पुल का लोहा चोर बेच खाएंगे।

बता दें कि जहानाबाद में अंग्रेजों के शासनकाल में पुल बनाया गया था। जो उस वक्त लोग आने जाने के लिए यूज करते थे। वहीं पुल पुराना होने के बाद नए पुल का निर्माण किया गया। जिसके कारण पुराना पुल बेकार हो गया और किसी ने उसकी सूध नहीं ली। जिसका फायदा चोरों को हो रहा। विभाग के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को उदासीनता के कारण आज पुल के लोहे को चोर द्वारा काट काट कर बेचा जा रहा। समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कारवाई नही होती तो धीरे धीरे लोहे के पुराने पुल का अस्तित्व खत्म हो जायेगा।

आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग अपने कर्तव्य के प्रति इसी तरह लापरवाह रहा तो आने वाले दिन मैं पुल सारा सामान चोर चोरी कर लेकर चले जाएंगे और विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय के कमरे में बैठकर सरकार की कई लाखों रुपए का चूना लगा बैठेंगे।