शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने के लिए मुख्यालय के छह ADG और दो IG को मॉनिटिरिंग पर लगाया गया…..IPS अधिकारियों को सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी…

0

पटना: बिहार में शराबबंदी में फिल्ड के अधिकारी कैसा काम कर रहे हैं और शराबबंदी जो भी काम हो रहा है उसकी समीक्षा के लिये मुख्यालय में तैनात ADG और IG स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब हर रेंज के अधिकारी शराबबंदी पर नजर रखेंगे। एडीजी जितेंद्र कुमार को पटना सेंट्रल की जिम्मेदारी दी गयी है। वही ADG सुशील खोपड़े को शाहाबाद का प्रभार सौंपा गया है। ADG निर्मल कुमार आजाद को मगध क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है। ADG कमल किशोर को पूर्णिया क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। वहीं ADG अनिल किशोर बेगूसराय जिले का मॉनिटिरिंग करेंगे। ADG पारसनाथ को मुंगेर का प्रभार और IG राकेश राठी को पूर्णिया-भागलपुर रेंज का प्रभार सौंपा गया है।

वही IG एम आर नायक को कोसी रेंज की जिम्मेदारी और ADG बच्चू सिंह मीणा को मिथिला रेंज का प्रभार सौंपा गया है। इन अधिकारियों शराबंदी को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी दी गयी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की थी। जिसके बाद से शराबबंदी को और कड़ाई से बिहार में लागू किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर IPS अधिकारियों को भी इस काम में लगाया गया है। शराबबंदी को लेकर सरकारी कितनी सख्त है यह साफ दिख रहा है।