बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए IAS और IPS उतरेंगे फील्ड में, गृह विभाग ने बनाए दो टीम

0

पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए अब खुद IAS और IPS फील्ड में उतरेंगे। अधिकारी राज्य में विधि-व्यवस्था के हालात और अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे काम की मॉनिटरिंग करेंगे। इसको लेकर गृह विभाग के दो सचिव और दो IG रैंक के अफसरों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। अधिकारियों की टीम जल्द अपना काम शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार हर बुधवार और गुरुवार को ये फील्ड में रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गृह विभाग द्वारा अधिकारियों की जो दो टीम बनाई गई है, उसमें एक में गृह सचिव के सेंथिल कुमार और आईजी प्रोविजन अजिताभ कुमार को रखा गया है। इस टीम को चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, मिथिला, कोशी, सहरसा, पूर्णियां पुलिस रेंज के विभिन्न जिलों का दौरा करना है। वहीं, दूसरी टीम गृह सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव और आईजी (बीएसएपी) एमआर नायक की बनाई गई है। ये पटना, शाहाबाद, मगध, मुंगेर, बेगूसराय और पूर्वी रेंज के अधीन जिलों का दौरा करेंगे। गृह विभाग के मुताबिक अधिकारियों की टीम कई बिंदुओं पर समीक्षा और मॉनिटरिंग का काम करेगी। विधि व्यवस्था के मामले में अंतर विभागीय समन्वय, सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, CRPC की धारा 107 व 144 और अन्य निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में वाद की स्थिति को देखा जाएगा।

अपराध नियंत्रण को लेकर सीसीए के मामले, गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल, वारंट, गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की वीडियोग्रॉफी के अलावा गश्ती, चेक पोस्ट और पिकेट का निर्माण, महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित मामले और अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामले भी देखे जाएंगे।