दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

0
daroga ray

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य लगातार जारी है। विगत तीन दिनों से डायट सिवान और दारोगा राय कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। इसमे प्रतिदिन लगभग एक हजार के करीब मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को डायट में मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें मतदान के पूर्व व मतदान के बाद कि तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चुनाव के नोडल अधिकारी शिलाजीत सिंह ने भी विभिन्न केंद्रो का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डायट में नोडल केंद्र व्यवस्थापक विश्वमोहन सिंह व मास्टर ट्रेनर राजकपूर उर्फ टीपू, राजीव कुमार सिंह, सोमेश्वर,सुभाष सिंह, निशिकांत सिंह, संजय यादव, सुधीर कुमार शर्मा, ललन यादव, नंदा गिरि, नवीन कुमार राय, संजय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, विद्यार्थी प्रसाद,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali