बसंतपुर में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्चा की दर्दनाक मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान:
सिवान बसंतपुर मुख्य मार्ग के शहरकोला बाजार के नजदीक सिवान के तरफ से बसंतपुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 3 वर्षीय मासूम बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नंद  गांव निवासी भीम मांझी जो अपने 3 वर्षीय मासूम बच्चा को साइकिल पर बैठाकर शहरकोला बाजार जा रहे थे कि इसी बीच शहर कोला बाजार के नजदीक सिवान के तरफ से तेज रफ्तार में बसंतपुर की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे भीम मांझी का 3 वर्षीय मासूम बच्चा सत्यम कुमार जो गंभीर रूप से घायल हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

आनन-फानन में उसके पिता तथा ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय बसंतपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। जहां घायल मासूम बच्चा सत्यम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रजनीकांत की देखरेख में शुरू की गई। लेकिन इलाज के पश्चात घायल मासूम बच्चा ने दम तोड़ दिया।वहीं परिजनों ने अपनी इच्छा अनुसार अबोध बच्चा होने के नाते पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे। जिस कारण उसका शव सिवान सदर अस्पताल से लेकर चले गए।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार बताया जा रहा है।

siwan sadar hospital