पेड़ का डाल टूटकर गिरा तार पर, दस पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित

0
ped katana

परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी चौराहा के समीप हाई स्कूल गेट के सामने रविवार की दोपहर एक पीपल के वृक्ष डाल टूटकर पेड़ के समीप से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार पर गिर गया,इस घटना से तार सहित 10 बिजली के खंभे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण गुठनी प्रखंड में अंधेरा कायम हो गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों में बेचैनी देखने को मिली। वहीं सूचना पर जांच को पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो अगले 24 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि घटना के बाद से ही बिजली विभाग के कर्मी काम मे लग गए हैं। लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर अचानक पीपल पेड़ का डाल टूट कर पास से गुजरे बिजली के तार पर गिर गया। पेड़ के डाल में ही कील ठोककर तार बांधा गया था। घटना के बाद कुछ घंटे तक सड़क जाम रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के एसडीओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पोल और तार को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। बावजूद बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने में 24 घंटे लग जाएंगे। इधर क्षेत्र में अंधेरा पसरने से लोगों को देर शाम काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM