कार को टक्कर मारकर पुल से नीचे कूदा ट्रक चालक, मौके पर हुई मौत

0

पटना: भागलपुर में विक्रमशीला सेतु पर खंभा नंबर 125 के पास एक ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कार में बैठे लोग बाल बाल बचे। लेकिन उन लोगों ने ट्रक के उपचालक को पकड़ने के लिए दौड़ाया। जिसके कारण उसने पुल से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने पाया नम्बर 4 -5 के बीच से शव बरामद किया है। उसके पास से हजारों रुपये, मोबाइल ,आधार कार्ड और ट्रक का लाइसेंस बरामद हुआ है। लाइसेंस से प्रतीत हो रहा कि वो ट्रक का चालक है। आधार कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान बाँका जिले के शंभुगंज निवासी वारसाबाद निवासी सजीवन यादव के बेटे अमित के रूप में हुई है।

ट्रक और कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार सवार की मानें तो ट्रक ने पीछे से उसको ओवरटेक करके टक्कर मारी। कार पर चार लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं। वहीं पूल के नीचे खेत में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि वो पूल पर से कूदा लेकिन कुछ देर रेलिंग पर लटका रहा उसके बाद नीचे गिरा थोड़े देर तड़पा फिर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।