श्रीकांत धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 21 से

0
dham

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कई समितियां गठित

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।इसको लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय ने किया। बैठक में महाशिवरात्रि महोत्सव 2020 के तैयारियों की समीक्षा की गई तथा कई कमेटियों का गठन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि 21 फरवरी को मनाया जाएगा जिसमें महाशिवरात्रि महोत्सव 2020 के प्रथम दिन प्रातः काल पूजा अर्चना के बाद हरि नाम कीर्तन का आयोजन स्थानीय व्यास सुदर्शन यादव एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा वही दिन में लोक कल्याणर्थ लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं मध्य रात्रि में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन 22 फरवरी को हरि नाम कीर्तन की पूर्णाहुति एवं दिन में संगीतमय शिव विवाह का आयोजन भोजपुरी गायक मृत्युंजय मिश्र एवं उनके साथियों द्वारा की जाएगी। वहीं दिन में 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव के सफल संचालन के लिए कई समितिया गठित की गई है ।जिसमें स्वागत समिति के अध्यक्ष स्थानीय मुखिया विजय चौधरी को बनाया गया है ।।वहीं सुरक्षा एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी समाजसेवी लालबाबू पांडेय उर्फ नीलमणि पांडेय को दी गई है ।कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी हिमांशु भूषण पांडेय को बनाया गया है। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष विंध्याचल पांडेय, अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पान्डेय, प्रधानाचार्य चंद्र भूषण पांडेय,, पत्रकार अशोक कुमार पांडेय, अधिवक्ता जय नाथ सिंह , शशि भूषण पांडेय ,समीर कुमार पांडेय ,मैनेजर साह ,अजय यादव रविन्द्र कुमार, अनिरुद्ध गुप्ता , सतीश यादव ,परमानंद बिंद,पारस बिंद आदि मौजूद थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali