रघुनाथपुर में सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दो घटनाओं से हुई युवकों की मौत से उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गयी है। घायलों के परिजन भी उनके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर होने को लेकर चिंतित हैं। घर की महिलाएं इस घटना के बाद अपने आप को नहीं संभाल पा रही हैं। रघुनाथपुर पुलिस इन दोनों घटनाओं की जांच में जुट गयी है। थाना क्षेत्र में सुबह 8 बजे के करीब पहली घटना घटी। अनियंत्रित पिकअप ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को लगुसा गांव के पास रौंद दिया। हालांकि, इस दौरान अनियंत्रित पिकअप भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पातल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक रूप से उपचार किए जाने के बाद सीवान रेफर कर दिया गया। इसमें एक की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी। वहीं , दूसरी घटना हरनाथपुर गांव में दोपहर करीब 3 बजे घटी। जिसमें ट्रैक्टर चला रहे किशोर की घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि , ट्रैक्टर पर बैठा एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लगुसा की दुर्घटना में घायल विकास तोड़ा दम

लगुसा में अनियंत्रित पिकअप वैन से घायल तीन युवकों में एक विकास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि कटवार गांव का विकास ही बाइक चला रहा था। उसके साथ दो अन्य युवक संजय राम और अभिषेक राम भी थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार्डी गांव से लौट रहे थे। तीनों युवक एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। इसी बीच रघुनाथपुर की तरफ से आ रही दूध ढोने वाली पिकअप वैन ने तीनों को रौंद दिया। हालांकि, इस घटना में अनियंत्रित पिकअप वान भी एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस घटना में बाइक तो क्षतिग्रस्त तो हुई ही, तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको स्थानीय लोगों ने फौरान इलाज के लिए रेफरल अस्पातल में भर्ती कराया। उन युवकों में विकास की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इधर, घटना के बाद मौके से पिकअप का चालक फरार हो गया।