सिवान में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले अलग-अलग जगहों पर बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बुजुर्ग चोरौली निवासी रघुवर तिवारी के पुत्र ब्रजेंद्र तिवारी तथा जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचरहाटा निवासी मजिस्टर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान भगवानपुर हाट के चक्रवृद्धि निवासी मुकेश कुमार व रंजन कुमार के रूप में हुई है।बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली निवासी ब्रजेंद्र तिवारी बुधवार की शाम सड़क पार कर रहे थे तभी एक बाइक से चक्रवृद्धि निवासी मुकेश कुमार एवं रंजन कुमार आ रहे थे। अनियंत्रित होकर ब्रजेंद्र तिवारी को धक्का मार दिए इस दौरान ब्रजेंद्र तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक मुकेश कुमार एवं बाइक सवार रंजन कुमार घायल हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घायल मुकेश कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते हीं प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक को दो पुत्री छठू तिवारी व अर्जुन तिवारी तथा एक पुत्री रूबी देवी है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी घटना बुधवार की दोपहर जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा-चाड़ी मुख्य पथ पर मोती हाता गांव के समीप घटी।

यहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पचरहाटा निवासी मजिस्टर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि नीरज कुमार सिंह अपनी बाइक से चाड़ी बाजार जा रहे थे तभी दूसरी बाइक से धक्का लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा बाइक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में प्राथमिकी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।