पुरानी किला पोखरा में दिनदहाड़े ताला तोड़ दो लाख की चोरी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
शहर में बढ़ते लूट, चोरी, हत्या का सिलसिला जारी है.दिनदहाड़े अपराधी व चोर आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. शहर में जितनी भी घटनाएं हो रही है वह सबसे अधिक सराय ओपी क्षेत्र में हो रही है. इसी बीच सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने नगद सहित लाखो की संपत्ति उड़ा ले गये. बताते चलें कि सराय ओपी क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी भुवाली राम के घर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में भुवाली राम ने कहा कि प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी सदस्य तकरीबन 10 बजे तक अपने-अपने काम पर चले गये थे सभी लोग मजदूरी करते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

तभी पड़ोसी द्वारा सूचना मिली की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपके घर का ताला तोड़कर दिन के 11से 12 के बीच घर में रखे संपत्ति की चोरी कर ली गई है.तभी आनन- फानन में घर के सभी सदस्य घर पहुंचने पर पाया कि घर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तभी अंदर प्रवेश कर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और रखे गए नगद रुपए जेवरात मंगलसूत्र कान का झुमका, टीका, पायल, हार सहित अन्य सामान गायब है.जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आवास योजना से मिला था रुपए

चोरी के दौरान चोरों ने एक लाख नगद की चोरी की है.यह रुपए आवास योजना की है जो बीते दिनों आवास बनाने के लिए रुपए मिला था.घर के सभी सदस्य आवास बनाने के लिए सोच रहे थे तब तक चोरों ने रुपए उड़ा लिया.पड़ोसियों में यह भी चर्चा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि चोरों की जानकारी होगी कि आवास योजना से पैसा मिला है.जिसके करण घर पर नहीं होने से चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया हो.