गोपालगंज: प्रखंड सभागार में बैंकर्स की बैठक

0
baithak

गोपालगंज: थावे प्रखण्ड सभागर में अग्रणी बैंक प्रबंधक विकास कुमार के अध्यक्षता में सोमबार को एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थावे और गोपलामठ,सेंट्रल बैंक थावे, उतर ग्रामीण बैंक थावे और रामचंद्रपुर तथा कॉपरेटिव बैंक थावे आदि बैंक के शाखा प्रबंधक ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

बैठक के दौरान आने वाली विभागीय कठिनाई के दूर करने के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्या के निदान के बारे में चर्चा की गई।बैठक के दौरान वीडियो मनीष कुमार सिंह,वितीय साक्षरता पदाधिकारी, बीएओ और जीविका बीपीएम आदि पदाधिकारी शामिल थे।