सिवान में हथियारों के अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्य, 9 पिस्टल और 23 कारतूस के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

0
  • दूसरे राज्यों से हथियार मंगाकर बेचने का करते हैं धंधा
  • नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के समीप से हुई गिरफ्तारी

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के पुलिस को बुधवार की शाम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. हथियारों के अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.नगर थाना पुलिस ने पी.देवी मोड़ पर छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन हाथियार तस्करों के पास से 09 देसी पिस्टल,7.65 एम. एम. का 23 जिंदा कारतूस,02 मोटरसाइकिल,03 मोबाइल और 2250 रूपये बरामद किया है. पकड़े गये अपराधियों में जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरीया गांव निवासी स्व० आलमगीर का पुत्र शेख नवीबुल्लाह और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के सकरापाल गांव निवासी उदयभान यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान शामिल हैं.पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 दिसंबर की संध्या करीब 4 बजे शहर के राजेंद्र पथ स्थित पी.देवी मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 12 14 at 7.59.25 PM 1

तभी तरवारा मोड़ की तरफ से दो बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन जांच देख पीछे मुड़ कर भागने लगे. वही नगर थाना पुलिस की तत्परता से दोनों भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जब दोनों की जांच की गयी तो एक के पास से 04 लोडेड देसी पिस्टल और दूसरे के पास से 05 लोडेड देसी पिस्टल और 7.65 एमएम का 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों ने यह स्वीकार है कि हथियार के तस्कर है. जो दूसरे प्रदेश से हथियार लाकर ऊंचे दामों में जिले सहित अन्य जगहों के अपराधियों से बेचते थे. इधर इस गिरफ्तारी और हथियारों की बारामदगी के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों हथियार तस्करों से काफी गहनता से पूछताछ की जा रही है और दोनों के बताये गये निशानदेही पर जांच चल रही है.

मुंगेर और इंदौर से मंगाते थे हथियार

इधर दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र में चल रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों हथियार तस्कर मुंगेर और इंदौर से हथियार लाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अपराधियों को बेचते थे.बुधवार को भी वे लोग हथियार लेकर आ ही रहे थे तब तक नगर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

2020 में आर्म्स एक्ट में नवीबुल्लाह गया था जेल

एसपी श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि वर्ष 2020 में नगर थाना पुलिस के द्वारा कांड संख्या 300/20 धारा 25(1 बी)ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट में 25 जुलाई को शेख नवीबुल्लाह को गिरफ्तार का जेल भेजा गया था.वहीं इसके अलावा भी शेख नवीबुल्लाह के ऊपर कई मामले दर्ज है. जबकि रामप्रवेश यादव उर्फ पहलवान उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं अंबेडकर नगर में शस्त्र अधिनियम के कांड में भी जेल जा चुका है.

हथियार के संबंध में एसटीएफ के एएसपी ने की पूछताछ

नगर थाना द्वारा गिरफ्तार किये गये हथियार के संबंध में एसटीएफ पटना के एएसपी अंजनी कुमार गुरुवार की सुबह सीवान पहुंचे. जहां उन्होंने नगर थाना में दोनों हथियार तस्करो से बारी – बारी से काफी गहनता से पूछताछ की. हथियार कहां से लाते थे ,कहां लेकर जाते थे ,कितने में बेचते थे सहित पूछताछ किया गया. पूछताछ तकरीबन 3 घंटे तक चलती रही.इसके बाद बरामद हथियार की भी उन्होंने जांच की और पटना चले गये.