सिवान के डीएम समेत दो वरीय पदाधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हड़कम्प

0
SIWAN KE DM

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अमजनों में तो कोरोना फैल ही रहा है, अब सरकारी अधिकारी व कर्मियों पर इसकी काली छाया पड़ने लगी है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सिविल सर्जन द्वारा जिलाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई के निदेशक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। इसके बाद जिलाधिकारी के संपर्क में आए अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को सैंपल जांच कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। गौर करने वाली बात है कि सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में जिलाधिकारी व बाल संरक्षण इकाई के निदेशक सहित वरीय पदाधिकारियों के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद समाहरणालय परिसर में खलबली मच गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्य वरीय अधिकारी भी अब कोरोना जांच कराने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारी भी जांच कराने की तैयारी में जुट गए हैं। जिलाधिकारी लगातार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्च से लेकर अगस्त माह तक काफी बेहतरीन काम किया। फिर भी वे कोरोना की चपेट आ गए। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी सहित सदर अस्पताल के सीडीओ के पॉजिटिव होने की पुष्टि मंगलवार को की। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3165 हो गई है। लेकिन इनमें से अबतक 3035 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 112 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई है।