उचकागांव : दूध कारोबारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

0

उचकागांव : बुधवार की देर शाम मीरगंज थाने के नरइनिया के एक दूध कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर पहुंच कर रंगदारी की मांग की। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मीरगंज -सिवान रोड को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। सड़क पर आगजनी कर लोग हंगामा व विरोध करने लगे। सड़क जाम से वाहनों की लम्बी कतार लग गईं। लोग फंस कर बिलबिलाने लगे। बाद में सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने लगी लेकिन लोग नहीं माने। मीरगंज थाने की सब इंस्पेक्टर इंद्रा रानी के आशवासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिला कर पीड़ित दुकानदार को थाने लेकर चली गईं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम नरइनिया के स्टेट बैंक के ठीक सामने सुधा डेयरी व साईं इलेक्ट्रिकलनामक दुकान पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और दुकानदार बीरु मिश्रा को विशाल एन्ड कंपनी के नाम पर रंगदारी मांगने लगे। अभी दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर उसके काउंटर पर रख दिया। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए| बताया जा रहा है बदमाश जाते समय फायरिंग भी किए। फायरिंग से दहशत का माहौल बन गया। समूचे इलाके में अफरा तफरी मच गईं| हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित दुकानदार का बयान लिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।