जीरादेई में अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर तीतरा बंगरा के समीप अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की दर्दनाक घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में शामिल चार युवक की गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी भीम यादव (19) वर्ष और विशाल गोंड (18) वर्ष के रूप में हुई है। जबकि घटना में घायल सोनू कुमार (20) बर्ष को गंभीर हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि तीन घायल युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहाश गांव के रहने वाले है। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक घर से प्रखंड मुख्यालय में फॉर्म जमा करने की बात कहकर घर से निकले हुए थे। फार्म जमा करने के बाद दोनों युवक मैरवा किसी दोस्त से मिलने के लिए निकल गए। तभी सीवान की तरफ से आ रही अनियंत्रित बस ने उन्हें कुचल दिया। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मैरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक को बचाने की चक्कर में बस ड्राइवर ने आपा खो दिया।

और बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। और इसकी सूचना मैरवा थानाअध्यक्ष संजीव कुमार को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना की बारीकियों से जांच पुलिस कर रही है। थानाध्यक्ष ने कुछ देर के लगी जाम को हटाते हुए गाड़ियों का परिचालन शुरू कराया।