दारौंदा जंक्शन पर ट्रेन से उतरने को लेकर हंगामा, चार गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन पर शनिवार को बाघ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13019 ) से उतरने के दौरान हुई आपसी मारपीट में रेलवे पुलिस ने चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 2.24 मिनट पर बाघ एक्सप्रेस ट्रेन दारौंदा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रूकी। इस दौरान ट्रेन से उतरने को लेकर यात्री हंगामा करने लगे। इस कारण ट्रेन विलंब से 2.45 बजे खुली। यहां उतरने को लेकर यात्रियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर रेल मंडल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव की स्पेशल ट्रेन खड़ी थी। प्लेटफार्म संख्या एक पर हो हंगामा देखने पर रेलवे पुलिस ने वहां पहुंच कर तुरंत चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दारौंदा थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी मोहम्मद मुस्तफा एवं मोहम्मद सुहैल तथा उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बहीआरी निवासी विकास कुमार कुशवाहा एवं अभिराम कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनको हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ करने में जुटी हुई है।