रविवार को सिवान में कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई वनपाल की परीक्षा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, बिहार सरकार में वनपाल पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा रविवार को शहर के 10 केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। वैश्विक महामारी कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा था। बिना मास्क लगाए परीक्षार्थियों को मास्क देकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। जानकारी के अनुसार वनपाल पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में कुल 6192 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, इसमें 3982 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2210 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स ले जाने की नहीं थी अनुमति

परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूप, बैग, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, वाह्टसअप, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसकी जांच वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान की जा रही थी। परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

3982 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

शहर के 10 केंद्रों पर आयोजित वनपाल पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में 6192 परीक्षार्थियों में 3982 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2210 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा केंद्र पर 888 में 544, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, कनिष्क बिहार केंद्र पर 768 में 495, डॉन बास्को हाईस्कूल बैशाखी केंद्र पर 720 में 465, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज केंद्र पर 696 में 450, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता गौशाला रोड केंद्र पर 624 में 396, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज केंद्र पर 600 में 397, दिल्ली पब्लिक स्कूल, उखई आकोपुर केंद्र पर 600 में 403, इकरा पब्लिक स्कूल, हक नगर सुरापुर केंद्र पर 456 में 296, इमानुअल मिशन हाईस्कूल, हरदिया मोड़ केंद्र पर 432 में 260, डीवीएम पब्लिक स्कूल केंद्र पर 408 में 276 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।