बिहार दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को कई संदेश दिए। जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। भगवानपुर हाट के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कालेज के सेमिनार हाल में बिहार दिवस पर सेमिनार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी को अपने जीवन के सकारात्मक कार्य एवं व्यवहार से बिहार के सम्मान को और बढ़ाने का प्रयास करना है। प्राचार्य डा. त्रियुगीनारायण ने भी बिहार के स्थापना एवं बिहार दिवस मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे। वहीं सिटी मांटेसरी स्कूल में बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जो विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर पुन: स्कूल परिसर में आकर संपन्न हाे गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बसंतपुर, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खोरीपाकर, उच्च माध्यमिक विद्यालय करचोलिया आदि विद्यालयों में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी निकाल लोगों को बाल विवाह, दहेज प्रथा मिटाने, पर्यावरण आदि की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया। वहीं कई विद्यालयों में संगीत, कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं आंदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पतार में प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय असांव में प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी आदि के नेतृत्व में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई तथा विभिन्न तरह की रंगोली बनाई गई। इस मौके पर शिक्षक कमाल अहमद, पुष्पा कुमारी, प्रीति राय, रामप्रसाद सिंह, वीरेंद्र बैठा, निरुपमा देवी समेत आदि शिक्षक उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सदरपुर, पहाड़पुर, रानीपुर, बड़हरिया, दीनदयालपुर, खोरीपाकड़, माधोपुर, कुड़वा समेत विभिन्न विद्यालयों में बिहार दिवस पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई एवं लोगों को बाल दिवस, दहेज प्रथा, मध निषेध, निरक्षरता आदि कुरीतियों को दूर कर स्वच्छ समाज स्थापित करने का संदेश दिया गया।

साथ ही स्वच्छता जल जीवन हरियाली के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों से जल जीवन हरियाली दहेज प्रथा बाल विवाह पर नारा भी लगवाया गया। इस मौके पर अमरेंद्र प्रसाद, शाह आलम, मनोज कुमार सिंह, शंभूनाथ यादव, श्यामदेव यादव शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे। वहीं दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई। इसके माध्यम से लोगों को जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के संंबंधित नारे लगाए गए। जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय सर्वोदय रामगढ़ा, माध्यमिक विद्यालय नंदाटोला आदि विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं हुसैनगंज प्रखंड के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में बिहार स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई तथा विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में बिहार दिवस पर प्रभातफेरी निकाली गई।