शातिर अपराधियों ने मुखिया मोहम्मद कुरैश के मुंह में गोली मारकर, कर डाली निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

0
  • थावे थाना क्षेत्र में 1 साल के अंदर दूसरी मुखिया को गोली मारकर अपराधियों ने की है हत्या
  • पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त
  • सारण मंडल के छपरा, सिवान तथा गोपालगंज में गरीब तबके के बेटियों तथा गरीब तबके के मरीजों को इलाज कराने में मशहूर थे मृत मुखिया मोहम्मद कुरैश

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत थावे थाना से एक बड़ी खबर गुरुवार को उभर कर आ रही है कि जहां शातिर अपराधियों ने एक चर्चित मुखिया को मुंह में गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली है।बाइक सवार नकाबपोश अपराध कर्मियों ने यह घटना को अंजाम दिया है।हत्या के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।यहां बतादे कि थावे थाना क्षेत्र में 1 साल के अंदर दो मुखिया को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी।1 साल के अंदर यह दूसरी घटना है।जहां शातिर अपराधियों ने एक चर्चित मुखिया को गुरुवार को मुंह में गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली है।यहां बताते चले कि अपराधियों ने जिस मुखिया को गोली मारी है।वे थावे प्रखंड क्षेत्र के फूलुगनी पंचायत के मुखिया हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 09 at 12.23.46 PM

जैसे ही मुखिया मोहम्मद कुरैश को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना पंचायत वासियों को लगी तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके वारदात पर पहुंचे।लेकिन उन्हें तुरंत आनन-फनन में प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया।लेकिन अपराधियों द्वारा मुंह में गोली मारने की वजह से तथा अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके वारदात पर हीं उनकी मौत हो चुकी थी।यहां बताते चले कि मृत मुखिया मोहम्मद कुरैश को गोली लगने की सूचना जैसे ही गोपालगंज शहर में फैली,तो वैसे ही सारण प्रमंडल के छपरा,सिवान,तथा गोपालगंज जिलों में यह घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।प्राप्त जानकारी अनुसार मृत मुखिया मोहम्मद कुरैश पर प्रकाश डालते हुए बताया गया है कि सारण प्रमंडल के छपरा,सिवान तथा गोपालगंज में सैकड़ों गरीब परिवार के बेटियों के शादी विवाह कराने में यह काफी प्रचलित थे। यहां तक की वह किसी गरीब व असमर्थ तबके के लोगों के बीमार होने की स्थिति में जब उन्हें पता चल जाता था कि एक गरीब तबके का लाचार व्यक्ति,बीमार है और उसे इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है तो वह सूचना पाते ही तुरंत उसके घर पर पहुंच जाते थे और उसके समुचित इलाज के लिए अपने पास से पैसा देकर उसका इलाज कराते थे।

WhatsApp Image 2023 02 09 at 12.23.46 PM 1

इस दो पुनीत कार्य से वह सारण प्रमंडल में काफी प्रचलित थे।जिनकी हत्या के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है और लोग उनके प्रति मर्माहत हैं।इस दो पुनीत कार्य के लिए पूरे सारण प्रमंडल में वह काफी प्रचलित थे।लिखे जाने तक गोपालगंज के सदर अस्पताल में उनका शव पड़ा हुआ है।गोपालगंज के सदर अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।सदर अस्पताल परिसर में जिले के कई आला पुलिस पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं।यहां बताते चलें कि गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में मुखिया को गोली मारकर हत्या की यह घटना दूसरी घटना है।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।खबर लिखे जाने तक उनका शव गोपालगंज सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है।लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति देखा जा रहा है।यहां बताते चले कि इसके पूर्व थावे थाना क्षेत्र के धतीगना पंचायत के मुखिया सुखल राजभर को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर डाली थी।

अभी यह मामला चर्चाओं से थमा ही नहीं की तब तक सारण प्रमंडल के एक मशहूर मुखिया मोहम्मद कुरैश को अपराधियों ने मुंह में गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली है।इस संबंध में गोपालगंज पुलिस जगत के आला पुलिस पदाधिकारी से हमारे संवाददाता ने संपर्क स्थापित करने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा कहा गया कि अभी परिजनों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है।लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।वैसे इलाके के संदिग्ध ठिकानों की नाकेबंदी कर छापेमारी जारी है।और इस मामले का जल्द से जल्द डिटेक्ट कर लिया जाएगा।