सिवान: गृह विज्ञान व संगीत की परीक्षा में सरल प्रश्न देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिले

0

दोनों पालियों की परीक्षा में 121 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परवेज अख्तर/सिवान: इंटर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा गुरुवार को आठवें दिन भी जिले के 37 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली। आठवें दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कुल 12 हजार 144 में से 12 हजार 23 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। गुरुवार को पहली पाली में संगीत व दूसरी पाली में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें सरल प्रश्न देख परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। गृह विज्ञान की परिक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न काफी सरल थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अन्य विषयों में पूछे गए प्रश्नों से सरल प्रश्न आएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 09 at 8.43.13 PM

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली पाली की परीक्षा में 1931 परीक्षार्थियों में 1906 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 25 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 10 हजार 213 परीक्षार्थी में 10 हजार 117 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान 96 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। हालांकि परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, जोनल डंडाधिकारी सह गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्तादल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे।