एक सप्‍ताह से बिजली की किल्‍लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया हंगामा, नारेबाजी

0
gramino ne liya hamgama

परवेज अख्तर/सिवान: – जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली की किल्लत को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह पूर्व जल गया है जिसकी सूचना विद्युत मानव बल एवं सहायक अभियंता पंकज कुमार को दूरभाष पर और लिखित के माध्यम से दी गई थी। लेकिन विभाग ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास पहुंच कर विभाग विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध मनमानी का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पाकर कोइरीगांवा निवासी सह समाजसेवी ओमप्रकाश यादव, मनोज कुमार ने आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास किया। ओमप्रकाश ने कहा इस भीषण गर्मी में विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के उपाय करने चाहिए। इस मौके पर सच्चिदानंद यादव, घोष यादव, सुनील प्रसाद,वैद्यनाथ यादव, संदीप, श्रीराम यादव आदि लोगो ने कहा कि 24 घंटा में सहायक विद्युत अभियंता द्वारा अगर विद्युत आपूर्ति की सुचारु रूप से व्यवस्था नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali