आंदर में मुख्य मार्ग पर जलजमाव को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के आंदर प्रखंड के चिरइया मोड़ से होकर आंदर व सुल्तानपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने व जलजमाव से नराज ग्रामीणों ने बुधवार को  विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि मुख्य मार्ग पर नाला का गंदा पानी बहने से आम अवाम को राह चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जल निकासी नहीं होने के कारण नाला का पानी अवरुद्ध है. इससे गंदा पानी रास्ते पर इकठ्ठा हो गया है.आलम यह है कि आवागमन के लिए लोगों को नाली के ऊपर टूटे हुए  स्लैब का सहारा लेकर आना जाना पड़ रहा है.गंदा पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक जैसी बीमारियों का भय सताने लगा है. साथ ही लोगों में रोष गहराता जा रहा है. सड़क पर नाली का पानी बहने वाले के खिलाफ थाना में आवेदन दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले 8 महीनों में तकरीबन आधा  दर्जन लोग इस जलजमाव गिरने से हाथ व पैर टूट चुका है. इस सड़क पर हरिद्वार प्रसाद, गोपाल प्रसाद, आशीष गुप्ता, परमात्मा भगत, सुसील गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, द्वारा नाली का गन्दा पानी खुलेआम सड़क पर बहाया जा रहा है.कई बार सड़क पर नाली का पानी बहाने को लेकर मना भी किया गया है. लेकिन नहीं मानते है. झगड़ा कर केस करने का धमकी देते है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में  फुलेसर गोंड़, गंगासागर शर्मा,चंदन कुमार त्रिवेणी दुबे, लालबाबु अहमद, पवन कुमार, प्रवीण गोंड़, अप्सरा, फहद हमीद, विपिन सिंह,राहुल शर्मा, गुड्डू गुप्ता, मो फेंकू, राकेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, अभिषेक कुमार सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे.