भगवानपुर में बाढ़ मुआवजा की राशि को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardharsan

परवेज़ अख्तर/सिवान :
बाढ़ से क्षतिग्रस्त की राशि का भुगतान न होने से आक्रोशित भगवानपुर प्रखंड के डेहरी गांव के लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। प्रदर्शनकारी धीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार राम, जयप्रकाश राम, धनंजय राम, गुड्डू राम, मोहन राम, गीता देवी, लक्ष्मीना देवी, कलावती देवी, रीता देवी आदि का कहना था कि हमलोगों के गांव में तीन माह पहले बाढ़ आया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाढ़ का पानी अभी भी हमलोगों के घरों में जमा है। इसके लिए अंचलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही सबको मुआवजा के रूप में प्रत्येक परिवार को छह हजार रुपये उनके खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन तीन माह बीत गए अभी तक मुआवजा राशि खाते में नहीं भेजी गई। इसके लिए कार्यालय का चक्कर काटने को ले ग्रामीण विवश हैं। इस संबंध एसडीओ रामबाबू कुमार ने ग्रामीणों को मुआवजा राशि शीघ्र ग्रामीणों के खाते में भेजे जाने का आश्वासन दिया।