गुठनी में नल जल योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी प्रखंड मुख्यालय में रविवार की सुबह नल जल योजना में धांधली के खिलाफ पतौवा गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रखंड के पतौआ गांव में नल जल योजना में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है। पतौवा गांव के वार्ड संख्या 10 में नल जल योजना का काम सरकारी मापदंड को दरकिनार कर कराया गया है। इसकी शिकायत करने पर वार्ड सदस्या माधुरी देवी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। ग्रामीणों ने बीडीओ धीरज कुमार दुबे और थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को आवेदन देकर इसकी शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्या माधुरी देवी द्वारा नल जल योजना में पूरी तरह धांधली की गई है। वार्ड निगरानी समिति के सहमति के बिना नल जल का काम किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तब वार्ड सदस्या तिलमिला गई और गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में बीडीओ धीरज कुमार दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले में दोषी पाए जाने के बाद संबंधित लोगों पर एफआइआर दर्ज की जाएगी, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अगर मामले की जांच की जाए तो स्थित बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी। मौके पर गजराज राम, गिरीश मिश्रा, श्री यादव, शिवसागर, रमाकांत, दुर्गा प्रसाद, जयप्रकाश, योगेंद्र यादव, तेज बहादुर, मनोज, पुनीत, रामप्रवेश पटेल, राजेश्वर पटेल, इंद्रासन, स्वामीनाथ, प्रदीप कुमार, अंकित कुमार, रामप्रवेश, विशाल, पप्पू, सुमित, विकास राम, अमर राम, मनोज राम, दिलीप राम आदि मौजूद थे।