घर में घुस लाखों की चोरी, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
chori

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने लाडले मियां घर में प्रवेश कर जेवर, कपड़ा समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस कारण मांझी-बरौली मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामो थाना से महज एक किलो मीटर दूर पर भलुई गांव निवासी लाडले मियां का घर है। लाडले मियां एक सप्ताह पहले काम के सिलसिले में विदेश चले गए। शुक्रवार को उनकी पत्नी भी घर में ताला लगाकर मायके चली गई थी, इस कारण घर में कोई नहीं था। इसी बीच चोरों ने घर में किसी को ना पाकर शुक्रवार की ही रात्रि घर में प्रवेश कर के बर्तन, कपड़ा जेवर समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब गांव की महिलाएं घर के समीप अपने खेत में काम कर रहीं थीं, तभी उनकी नजर घर में बिखरे सामान तथा टूटे दरवाजे एवं अलमीरा पर पड़ी। इसके बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। चोरी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और बरौली-मांझी मुख्य सड़क पर टायर जला सड़क जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि डेढ़ महीने पहले भी इसी घर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। उस समय भी करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम दलबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझा तथा एक सप्ताह के अंदर चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया। ग्रामीणों चोरी की घटना की सूचना परिजनों को दी। समाचार प्रेषण तक परिजन नहीं पहुंचे थे और न प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali