विटामिन ए के छमाही खुराक कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त अभियान की हुई शुरुआत

0
vitamin

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले में विटामिन ए के छमाही खुराक कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक दी गयी. साथ ही एनीमिया से बचाव को शिशुओं एवं किशोरों में आयरन फोलिक एसिड की दवा का सेवन कराया गया. घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन ने बताया कि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरे जिले में इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान लगभग 1.5 लाख बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले के सदर अस्पताल सहित जिले के सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ टीकाकरण सत्रों पर विटामिन ए की ख़ुराक बच्चों को पिलाई गयी. साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के लिए 18 जुलाई से 20 जुलाई तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक पिलाएगी. इस अभियान के कुशल प्रबंधन एवं संचालन को ध्यान में रखते हुए बेहतर मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग पर बल दिया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर से सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जिले में बुधवार को विटामिन ए अभियान के साथ एनीमिया मुक्त अभियान की भी शुरुआता की गयी. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 6-59 माह के शिशु, 5-9 वर्ष के बच्चे, 10-19 वर्ष के विद्यालय जाने वाले किशोर- किशोरियों, 10-19 वर्ष के विद्यालय नहीं जाने वाले किशोर – किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम के लिए आईएफए (आयरन फोलिक एसिड ) का अनुपूरण किया जाना है.