लकड़ी नबीगंज: शौच करने गये 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के पड़ौली टोले लछुआ में मंगलवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को लगभग 11 बजे के करीब किशोर साह का 13 वर्षीय पुत्र श्रीराम कुमार अपने घर से दक्षिण कुछ ही दूरी पर शौच करने गया था. जहां बरसात की वजह से खेतों में पानी भर जाने के कारण पानी का थाह नहीं लग पाया और जेसीबी द्वारा बनाये गए गडढ़ा में जा गिरा. जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी.  डूबते हुए कुछ लोगों ने देख लिया. उसके बाद ग्रामीण गड्ढे के पास पहुंच बच्चे की खोजबीन करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परंतु आधे घंटे मशक्कत के बाद बच्चे का शव मिला. घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, दरोगा विश्वनाथ भारती के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहुंच गये. मुखिया द्वारा रोते बिलखते परिजन को ढ़ाढ़स बंधाते हुए पुलिस को सहयोग कर शव का पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया जारी की. मृतक दो भाइयों में छोटा था. वहीं बड़ा भाई जयराम कुमार 17 वर्ष व बहन बिंदी कुमारी दो वर्ष की है. बच्चे की मौत सुनकर मां सोना देवी का रोरोकर बुरा हाल था.