लकड़ी नबीगंज: दो झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से सभी सामान जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के खवासपुर वार्ड संख्या छह महादलित बस्ती में गुरुवार की रात मोमबत्ती से दो झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से घर में रखे सारे सामान व अन्य संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित जयनाथ राम की पत्नी रंजू देवी और लोचन राम की पत्नी सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद रंजू देवी अपने झोपड़ीनुमा घर में मोमबत्ती जलाई थीं। इस दौरान मोमबत्ती गिरने से आग लग गई। अभी स्वजन कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस की सविता देवी के भी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते देखते ही देखते रंजू देवी एवं सविता देवी की झोपड़ी जलकर राख हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना के बाद दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को विवश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि शंभू साह, पंचायत समिति सदस्य असलम खान, राजस्व कर्मचारी अजय ओझा, मुखिया वीरेंद्र साह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मामले में दोनों पीड़िता ने अंचलाधिकारी व ओपी में आवेदन देकर गृह निर्माण एवं आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।