लकड़ी नबीगंज: बीडीसी की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख चंदा देवी की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार की उपस्थिति में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में करीब एक करोड़ से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति हुई। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही मुखिया व बीडीसी द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, राजस्व विभाग आदि पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसमें हो रही त्रुटियों में सुधार लाने की मांग की गई। साथ ही प्रखंड स्तरीय और पंचायत स्तरीय चल रहे विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों में आपसी सामंजस्य कायम रखने पर जोर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा प्रखंड में सड़क, पुल-पुलिया, मनरेगा योजना के तहत जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया। बीडीओ ने विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में मुखिया और समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पंचायती राज एक्ट योजना अंतर्गत एवं केंद्र और राज्य प्रायोजित योजना अंतर्गत करीब एक करोड़ से अधिक रुपये लागत से सड़क, पुल-पुलिया आदि कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली, आवास योजना, स्वच्छता आदि पर जोर दिया गया है। इस मौके पर उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह, मुखिया संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह, मुखिया हरेंद्र सिंह, सहाबुन निशा, भारतेंदु लाल पांडेय, बीडीसी टुन्ना भारती, असलम खान, कुंती देवी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।