लकड़ी नबीगंज: निर्माणाधीन मकान के दूसरे मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत

0

आक्रोशित लोगों ने एनएच 331 को घंटों किया बाधित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा स्थित सब्जी मंडी के समीप एक निर्माणाधीन मकान के दूसरे मंजिल से गुरुवार को कार्य करने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा निवासी ग्रहन राय के पुत्र तारकेश्वर राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में लखनौरा सब्जी मंडी के समीप एनएच 331 किनारे एक मकान में काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें दर्जनों मजदूर लगे हुए थे। इसमें बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा निवासी तारकेश्वर राय उस मकान में काम कर रहा था। कार्य के दौरान दूसरे मंजिल में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उसके स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं ग्रामीण मुआवजा की मांग के लिए एनएच 331 जाम कर दिए। सड़क जाम दोपहर 12 बजे से तीन बजे रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक रमेश शर्मा और अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। सड़क जाम दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करा पड़ा। मृतक तारकेश्वर दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई मानसिक बीमारी से विक्षिप्त हो गया था। तारकेश्वर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण और भाई का इलाज कराता था। वहीं मकान मालिक विपिन साह ने भी मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उसके बाद स्वजन शव को लेकर घर चले गए।