लकड़ी नबीगंज: पदाधिकारियों ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नवीगंज प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित बने मतगणना केंद्र का निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुशील कुमार ने शुक्रवार की शाम जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्ति मतगणना कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि गतणना के लिए छह टेबल निर्धारित किए गए हैं, जहां पूरी प्रशासनिक चौकसी के बीच 27 मई की सुह से मतगणना की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सूरज मोहन झा, स्ट्रांग रूम के दंडाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जीविका बिपीएम मुकेश कुमार वर्मा, कनीय अभियंता पप्पू कुमार, नोडल प्रभारी अमरेंद्र कुमार तिवारी, संजेश कुमार, आईटी मैनेजर कृष्ण मोहन तिवारी, संजय कुमार पासवान, मुन्ना साह आदि प्रतिनियुक्ति मतगणना कर्मी उपस्थित थे। वहीं गोरेयाकोठी के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र सिन्हा ने मुख्यालय में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।