लकड़ी नबीगंज: अगलगी की घटना में तीन घर जले, छह लाख की संपत्ति जलकर राख

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बसौली में शनिवार को आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, आभूषण समेत करीब छह लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ितों में जैनुल मियां की पत्नी नसीमा खातून, हसन मियां की पत्नी समीना खातून, नूर मोहम्मद शामिल हैं। बताया जाता है कि आग की लपट नसीमा खातून के घर से निकला दिखाई दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पड़ोसी समीना खातून एवं नूर मोहम्म्द के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सीओ के निर्देश में अग्निशमन विभाग पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। घटना के बाद एसआइ रामजी मंडल और राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार पासवान, तारकेश्वर पांडेय आदि ने घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया तथा सरकारी मदद का आश्वासन दिया। सीओ अजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाया जाएगा।