जमीनी विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आठ नामजद

0
  • दो दिसंबर को हुआ था विवाद
  • मृतक की माँ ने कराया आठ को नामजद

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव में दो दिसंबर को जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान पटना दम तोड़ दिया. मौत की सूचना घरवालों को मिलते ही कोहराम मच गया. मामले में मृतक की मां ने आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि संठी गांव में जमीन के विवाद में दो पाटीदारों में झड़प गत दो दिसंबर को मारपीट हो गयी थी. जिसमें बुटन साह का 35 वर्षीय पुत्र मैनेजर साह को गंभीर चोट लग गयी थी. जिसको इलाज के लिये परिजन पटना लेकर गये थे. जहां इलाज में दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. रविवार को सुबह परिजन शव को लेकर थाना पहुंच इस संबंध में मामला दर्ज कराया. मामले में मृतक की मां ध्रुपति देवी ने कुल आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें धर्मेंद्र साह, जितेंद्र साह, अतवारू साह, बेबी कुमारी, नरेश चौहान, पार्वती देवीख् सुमित्रा देवी और ममता देवी शामिल हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिजन का रो रो कर बुरा हाल

संठी गांव में जमीनी विवाद में हुई मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा है. मृतक मनेजर साह की पत्नी आशा देवी बार बार रोने से अचेत हो जा रही थी. मृतक के दो पुत्र 10 वर्ष का प्रिंस कुमार व दूसरा पुत्र 8 वर्ष का गोलू कुमार है. बच्चों के करूणक्रंदन से थाना परिसर में मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले में अरोपितयों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.