दरौली: वर्षा के कारण विद्यालय का भवन हुआ ध्वस्त, कार्यालय के बरामदे में हुआ पठन-पाठन कार्य

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के नेपुरा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन मंगलवार की देर रात वर्षा के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया। देर रात जब आवाज हुई तो ग्रामीण घर के बाहर निकल देखे कि विद्यालय के दो कमरे और बरामदा ध्वस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया गोगा पाल, सरपंच ममता चौहान समेत बीडीओ, सीओ, बीईओ, प्रमुख को भी फोन से दी। ग्रामीणों का कहना था कि भवन जर्जर होने की सूचना कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय की प्राचार्या मधु देवी ने बताया कि भवन ध्वस्त होने के बाद बुधवार को कार्यालय के बरामदे में ही पठन-पाठन का कार्य हुआ। एक से पांच तक के 52 छात्र-छात्राओं को किसी तरह पढ़ाया गया। उनका कहना था कि बहुत पहले ही इस भवन को परित्यक्त घोषित किया गया था, जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो सका तथा भवन निर्माण के लिए आई राशि विभाग को लौटा दी गई। प्राचार्या ने बताया कि इसकी सूचना शिक्षा पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है।