बड़हरिया: शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत समेत कई क्षेत्रों में हुआ है विकास : डीएम

0

जन संवाद कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीणों को योजनाओं से कराया अवगत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया जीएम उच्च विद्यालय एवं महाराजगंज के देवरिया पंचायत भवन परिसर में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम उच्च विद्यालय परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सरका द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नल जल, विद्युत आदि के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। प्रदेश की सड़कें चकाचक हुई है तथा संसाधन बढ़ा है। लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिल रही हैं। वहीं अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं। अस्पतालों में चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी समय दे रहे हैं तथा सभी जांच व दवा आसानी से उपलब्ध रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आसानी से मिल जा रही है जो काफी सराहनीय है। उन्होंने समाज व देश के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। एडीएम जावेद हसन अंसारी में बताया कि सरकार का नल जल योजना सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न गांव में लोगों को लाभ हुआ है। कार्यक्रम को एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, डीपीओ अशोक कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर महाराजगंज प्रखंड के देवरिया पंचायत सरकार भवन परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ डा. रवि रंजन, मुखिया आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है।

उन्होंने ग्रामीणों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने जीविका दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आप अपने पैर पर खड़े होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि आज घटना को रोकने के लिए 112 तैनात है। मौके जीविका समन्वयक सुभाष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विपिन बिहारी सिन्हा, कौशल विकास केंद्र के समन्वयक जितेंद्र तिवारी, कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सीडीपीओ कलावती कुमारी ने की।