अधिवक्ता संघ की बैठक में 21 से हड़ताल पर जाने का निर्णय

0
adhiwakta

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय के अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ की बैठक अध्यक्ष मुंशी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। संघ के सचिव अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार से सभी अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल की शुरुआत में उस दिन बाजार बंद रहेगा। इसके पूर्व रविवार को शहर में मसाल जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें सभी व्यवसायी एवं हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। मशाल जुलूस निकालकर लोगों को आंदोलन के प्रति जागरूक किया जाएगा। सचिव ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर कर तालाबंदी कर दिया जाएगा। इसका विरोध करने पर वकील अपनी गिरफ्तारी देंगे। जेल जाने की नौबत आई तो सभी वकील जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जेल से आने के बाद पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन नहीं हुआ तो महाराजगंज में जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा देंगे। सांसद एवं विधायक तक को महाराजगंज में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता आमोद कुमार भानू, राजकिशोर शर्मा, सुरेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामसंजय सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी, प्रेम नाथ प्रसाद, रवींद्र सिंह, चितरंजन सिंह, अनिल सिंह, उमाकांत यादव, भारत भूषण भास्कर, नीरज सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, रविकांत उपाध्याय, करुणाकांत सिंह, संजय उपाध्याय, अखिलेंद्र सिंह, राकेश सिंह, कौशल किशोर सिंह, ठाकुर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali