सेंट्रल बैंक के मुख्य द्वार पर महिला से 42 हजार की छिनतई

0

परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय से 50 मीटर की दूरी पर छपरा-सिवान मुख्य पथ स्थित सेंट्रल बैंक के मुख्य द्वार पर ही एक अपराधी ने एक महिला से 42 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने जब घटना को अंजाम दिया तो उस समय बैंक के मुख्य द्वार से गार्ड गायब थे। जिस कारण अपराधी ने इस घटना को आसानी से अंजाम दे दिया और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, टाइगर मोबाइल बैंक पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने जब बैंक के सीसी कैमरे के फुटेज को देखा तो पता चला कि अपराधी काले रंग का शर्ट पहने हुए है और महिला के पास से जाकर उससे छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है। खबर प्रेषण तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले में बताया जाता है कि शुक्रवार को दाहा नदी समीप सेंट्रल बैक आॅफ इंडिया में नया बाजार निवासी लालमी देवी दस बजे खाते से रुपये निकासी करने पहुंची। रुपयों की निकासी कर वह रुपये गिनते हुए बैंक परिसर से बाहर निकल रही थी इसी बीच जैसे ही उसने रुपयों को मोड़ कर रखने की कोशिश घात लगाए अपराधी ने रुपयों को छीन लिया और गेट के रास्ते बाहर भाग गया। महिला ने शोर मचाते हुए उसका कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया । इसके बाद महिला रोते हुए बैंक परिसर में पहुंची और आप बीती सुनाई जिसके बाद बैंक के अधिकारी सकते में आए। इधर जांच करने पहुंची नगर थाना की टीम ने सीसी कैमरे के फुटेज को देखकर संदिग्ध की पहचान महिला से कराई। महिला ने संदिग्ध को ही रुपये छीनने वाला अपराधी बताया। बेटी के तिलक में खरीदारी को निकाले थे रुपये पीड़िता लालमी देवी ने बताया कि उसके बेटी की शादी अगले महीने होनी है। 14 जून को बेटी का तिलक जाएगा। इसलिए उसने सामानों की खरीदारी को रुपये बैंक से निकाले थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्य द्वारा पर नहीं था गार्ड और सीसी कैमरा था घुमाया हुआ

घटना के बाद जब नगर थाना की टीम वहां पहुंची तो बैंक के मुख्य द्वार पर लगा सीसी कैमरा दूसरी तरफ घुमा दिया गया था। वहीं मुख्य द्वार पर ड्यूटी में तैनात गार्ड भी गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]