नौतन में बैंक परिसर में महिला के झोले से 49 हजार नकदी व मोबाइल की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक परिसर मे बुधवार को एक महिला के झोले में ब्लेड मारकर 49 हजार रुपये नकद तथा मोबाइल निकाल लेने का समाचार प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के मठिया टोला गांव निवासी रामावती देवी पति रामाशंकर राज भर ने बताया कि नौतन सेन्ट्रल बैंक से अपने खाते से 49 हजार रूपये निकाल कर अपने झोले में रखकर पासबुक लेने लगी इसी बीच चोरों ने ब्लेड मारकर झोले में रखे पैसे और मोबाइल निकाल लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसकी जानकारी महिला को तब हुई जब पासबुक झोले में रखने लगी. पैसे चोरी हो जाने को लेकर बैंक मैनेजर से शिकायत करने के लिए पिड़ित महिला बैंक परिसर मे ही रोती गिलगिलाती इधर उधर भाग दौड कर रही थी. परन्तु बैंक मैनेजर बैंक परिसर से गायब थे. इस संबंध में बैंक मैनेजर रितेश कुमार से सम्पर्क करना चाहा तो बैंक में कार्यरत स्टाप ने कहा बाहर गये हैं. वहीं जब बैंक स्टाप से सीसीटीवी खंगालने की बात कही गई तो बताया गया की सीसीटीवी खराब है, काम नहीं कर रहा है.