नौतन में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, दामाद सहित पांच आरोपित

0
htya ka aarop
  • मामला थाना क्षेत्र के सागरा गांव का
  • मौके पर पहुंचे मृतक के पिता को ससुराल वालों ने पीटा

परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सागरा गांव में दहेज के लिये एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं ससुरालियों ने साक्ष्य मिटाने के लिये विवाहिता के शव को जला भी दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने जब शव जलाने का विरोध किया तो, विवाहिता के ससुरल वालों ने मारपीट भी की. मामले में पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी की बात कही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर थाने में दिये आवेदन में विवाहिता के पिता आंदर थाना क्षेत्र के नारयणपुर गांव निवासी सुभाष पड़ित ने कहा है कि मेरी पुत्री पिंकी की शादी सागरा गांव निवासी रामपुकार पड़ित के पुत्र अभिषेक पड़ित के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 8 मार्च 2020 को हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा एक लाख रुपये दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. समझा बुझाकर पिंकी को ससुराल में रखा गया था. इसी बीच शनिवार को सागरा से फोन आया कि आपकी बेटी की हत्या कर शव क़ो जलाया जा रहा है.

पीड़ित पिता ने कहा है कि सूचना पाते ही जब अपने बेटे बाल्मीकि पड़ित के साथ पहुंचे तो देखा कि 15 की संख्या में लोग मेरी पुत्री के शव क़ो जला रहे हैं. जब विरोध किया तो मेरे साथ और मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया. आवेदन में दामाद अभिषेक पड़ित सहित रामपुकार पंड़ित, उमेश पंड़ित, अविनाश पड़ित और उर्मिला देवी सहित 10 से 15 अज्ञात को आरापित किया है. मृतक पिंकी देवी को चार माह का एक बच्चा भी है. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाही की जा रही है.