गोपालगंज: ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंदा , गोरखपुर रेफर

0

हाईवा के चक्का से 10 मीटर दूरी तक घिसटता रहा छात्र

गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत काजीपुर गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर के मुख्य पथ पर शनिवार को एक हाईवा ने बाईक सवार छात्र को रौद दिया. जिसमें बाईक सवार छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक की परखच्चे उड़ गए हैं. घायल छात्र श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मोहम्मद अब्दुल्लाह मियां का 21 वर्षीय पुत्र राज मोहम्मद बताया जाता है. वही दुर्धटना स्थल पर मौजूद प्रत्यदर्शियों ने बताया कि घायल छात्र अपने घर से बाईक पर सवार होकर मीरगंज कोचिंग पढ़ने जा रहा था. इसी बीच काजीपुर गांव के होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर के मुख्य पथ पर साईफन के पास सामने से आ रही तेज गति में हाईवा ने रौंद दिया. दुर्घटना होते ही चीख-पीकार की आवाज सुनकर घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां लोगों ने हाईवा को आगे से धेर लिया. इधर दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहा सुचना मिलते ही थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अवध किशोर राय ने पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र को स्थानीय मरछियां देवी रेफर अस्पताल फुलवरिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल छात्र की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी बेहद स्थिति नाजुक देखते हुए घायल छात्र को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज जारी है. वही पुलिस ने हाईवा को जप्त कर लिया है. साथ ही हाईवा के चालक को भी हिरासत में ले लिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर हाईवा को कब्जे में ले लिया है. घायल छात्र के परिजनों द्वारा अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।